कश्मीर : आतंकियों ने फिर दिया एक वारदात को अंजाम, पढ़िए अब क्या किया

0
आतंकियों
फोटो साभार

श्रीनगर : मंगलवार रात जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने पुलिस गार्ड्स पर हमला करके उनसे 5 राइफल्स छीन लीं। यह घटना दक्षिणी कश्मीर के शोपियां स्थित जिला कोर्ट परिसर में हुई। आतंकियों ने रात करीब 9 बजे कोर्ट परिसर में बने पुलिस गार्ड रूम पर हमला किया और वहां तैनात पुलिसकर्मियों से 5 सेल्फ-लोडिंग राइफल्स छीन लीं।

इसे भी पढ़िए :  फिल्म फेस्टिवल के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- चाहे राष्ट्रगान 40 बार क्यों ना बजे, आपको हर बार खड़ा होना होगा

जिन 5 पुलिसकर्मियों की राइफलें छीनी गई हैं, उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उन पर अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं निभाने का आरोप है। इल्जाम है कि जिस समय आतंकियों चने उनसे राइफल छीनी, उस समय इन पुलिसकर्मियों ने कोई प्रतिरोध नहीं किया। इस घटना के बाद एहतियातन पूरे जिले में चेतावनी जारी कर दी गई है। अभी सोमवार को ही आतंकियों ने कुलगाम जिले में 7 लोगों को जान से मार दिया था, इनमें 5 पुलिसकर्मी भी शामिल थे। पुलिस का मानना है कि आतंकियों का जो गुट कुलगाम की वारदात में शामिल था, उसी ने शोपियां की इस घटना को भी अंजाम दिया है।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: नोटबंदी पर नहीं लगेगी रोक लेकिन परेशान ना हो पाएं आम लोग