Use your ← → (arrow) keys to browse
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाईवे को टोल फ्री करने का आदेश दिया है। हाई कोर्ट का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। पिछले काफी समय से डीएनडी को टोल फ्री करने की मांग हो रही थी। इस मामले में कई संगठनों ने डीएनडी को टोल फ्री करने के लिए आंदोलन भी किया था।
कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद 8 अगस्त को ही अपना जजमेंट रिजर्व कर लिया था। जस्टिस अरुण टंडन और जस्टिस सुनीता अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने इस मामले में आज फैसला सुनाया। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सुनवाई रोजना आधार पर हो रही थी।
Use your ← → (arrow) keys to browse