नई दिल्ली। राष्ट्रपति भवन हमेशा से ही लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा है। लेकिन इसे साल में बहुत कम दिन के लिए आम जनता के लिए खोला जाता है। यहां स्थित मुगल गार्डन को देखने के लिए अक्सर लोग राष्ट्रपति भवन में प्रवेश करते थे। पर इस दौरान जनता के घूमने-फिरने की जगह भी निर्धारित कर दी जाती है। लेकिन अब राष्ट्रपति भवन के दरवाजे आज जनता के लिए खुलुने जा रहे हैं। अब आप ना सिर्फ यहां का हरा-भला बागीचा देख पाएंगे, बल्कि यहां पर स्थित म्यूजियम और और इमारत के कुछ हिस्से में भी आप प्रवेश कर पाएंगे। इस संबंध में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की सचिव ओमिता पाल ने 24 टूर ऑपरेटर के साथ राष्ट्रपति भवन में बन रहे तीन पर्यटक सर्किटों के प्रचार के लिए एक बैठक की। ये तीन सर्किट मुख्य बिल्डिंग समेत आम जनता के लिए अगले महीने खोले जाएंगे। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रपति भवन की मुख्य इमारत, संग्रालय और गार्डेन में तीन नए सर्किट बनाए जाएंगे। जिन्हें पर्यटक अलग-अलग या एक साथ देख सकेंगे। इन सर्किटों का उद्घाटन 25 जुलाई को होगा। ओमिता ने कहा की उनकी ये इच्छा है कि भारत और विदेश से आए पर्यटक राष्ट्रपति भवन का दीदार कर सकें। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति भवन एक भव्य पर्यटक स्थल के रूप में लोगों के लिए तैयार है। ओमिता ने बताया की जुलाई 2012 में तेरहवी प्रेसीडेंसी शुरू होने के बाद से ही राष्ट्रपति का प्रयास हर प्रकार से इसको आम जनता के करीब लाने का रहा है। उन्होंने कहा कि जितना हो सके इस धरोहर को लोगों के लिए एक मिसाल बनाया जाएगा। यहां आने वाले पर्यटकों के लिए ज़रूरत के हिसाब से ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था भी दी जाएगी।