ममता ने दावा किया कि स्थिति ‘1975 के आपातकाल के समय के दिनों से भी खराब है।’ उन्होंने कहा, ‘हम इसकी परवाह नहीं करते। अगर मोदी बाबू चाहें तो हम सब को जेल में डाल सकते हैं लेकिन हम जनता के हित में बात करना बंद नहीं करेंगे।’
आम लोगों से विरोध में खड़े होने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, ‘कुछ दिक्कतें होंगी लेकिन किसी को आवाज उठानी होगी। तृणमूल कांग्रेस ऐसा करेगी।’ उन्होंने कहा, ‘हम उन सभी दिक्कतों का सामना करेंगे जो हमारे विरोध के कारण हमारे सामने आ सकती हैं।’
TMC MP Kalyan Banerjee Said a Very Shameful Comment about @narendramodi …Pls Listen What he Said @KishoreKar @KanchanGupta @DilipGhoshBJP pic.twitter.com/oNxrr98nwy
— Samarjit Das (@jitsamar14) January 7, 2017