4000 से ज्यादा लापता कश्मीरी और आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में

0
पुलिस
फाइल फोटो

दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी सरकार ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि 4,000 से अधिक आतंकी अब भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में है।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के लापता लोग भी पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में हैं।

इसे भी पढ़िए :  मोदी वाजपेयी का राह पर चलें और जम्मू कश्मीर के लोगों से बातचीत करें: महबूबा

राज्य विधानसभा में भाजपा विधायक राजेश गुप्ता द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के 4,088 लापता लोग और आतंकी अब भी पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में हैं’।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में सेना के शिविर पर भीड़ ने किया हमला

पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान से अपने परिजनों के साथ इस राज्य में लौट आए उग्रवादियों की संख्या के बारे में पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने कहा कि सीआईडी द्वारा उपलब्ध कराए गए विवरण के मुताबिक, 2010 से अब तक 337 पूर्व उग्रवादी अपने 864 परिजनों के साथ नेपाल और बांग्लादेश के रास्ते वापस आ चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  इस्लामिक स्टेट ने अबु मुसाब अल-बरनावी को आतंकवादी संगठन बोको हराम का नया नेता घोषित किया