ड्रैगन ने फिर दिखाई आंख, कहा- अगर भारत ने वियतनाम को आकाश मिसाइलें बेचीं तो चुप नहीं बैठेगा चीन

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

चीन की सरकारी मीडिया ने बुधवार को कहा कि बीजिंग का मुकाबला करने के लिए यदि वियतनाम के साथ भारत अपने सैन्य संबंध मजबूत करने का कोई कदम उठाता है तो इससे क्षेत्र में ‘गड़बड़ी’ पैदा होगी तथा चीन ‘हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठेगा’। चीन की सरकारी मीडिया ने यह बात इस रिपोर्ट के परिप्रेक्ष्य में कही है कि नई दिल्ली हनोई को सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइलें बेचने की योजना बना रही है।

इसे भी पढ़िए :  चीन में न चली अमेरिका की चाल, CIA के जासूसों का हुआ बुरा हाल

वियतनाम को सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल प्रणाली की आपूर्ति की खबरों पर चीन की चिंताओं को रेखांकित करते हुए ग्लोबल टाइम्स में छपे एक लेख में कहा गया है, ‘यदि भारत सरकार रणनीतिक समझौते या बीजिंग के खिलाफ प्रतिशोध की भावना से वियतनाम के साथ असल में अपने सैन्य संबंधों को मजबूत करती है तो इससे क्षेत्र में गड़बड़ी पैदा होगी और चीन हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठेगा’।

इसे भी पढ़िए :  चीन में बिक रही मोदी डॉल , हाथ में कमल, कंधे पर कबूतर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse