असल में शेखर गुप्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पिछले पांच साल में पहली बार मलेरिया से मौत के बाद दिल्ली में चिकनगुनिया से मौत के बावजूद दिल्ली सरकार पंजाब को जीतने में अपनी ताकत लगाए हुए है।
इस पर केजरीवाल ने जवाब देते हुए लिख दिया कि अगर राजनीति करनी है तो खुल कर सामने आओ। पहले कांग्रेस की दलाली करते थे और अब मोदी की। ऐसे लोगों ने पत्रकारिता को गंदा किया है।
राजनीति करनी है, खुल कर सामने आओ। पहले कांग्रिस की दलाली करते थे, अब मोदी की? ऐसे लोगों ने पत्रकारिता को गंदा किया https://t.co/N5Bj2Xf5hB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 12, 2016
केजरीवाल यहीं नहीं रुके बल्कि, उन्होंने शेखर गुप्ता और उस संस्था पर भी सवाल उठाया जिसके लिए वो काम करते हैं। केजरीवाल ने कहा कि दो शब्द उनके बारे में भी बोल दो जो दुनिया को जीतने चले थे।
दो शब्द अपने मालिक के बारे में भी बोल दो जो दुनिया conquer करने चले हैं? https://t.co/N5Bj2Xf5hB
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 12, 2016
हाल ही में एक महीने पहले भी केजरीवाल ने आपत्तिजनक बयान दिया था। वीडियो में देखिए-
वीडियो सौजन्य एपीएन न्यूज़































































