उमा भारती ने कहा- सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले जाएं पाकिस्तान

0
उमा भारती

भाजपा की तेज तर्रार नेता और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले नेताओं पर हमला बोला है। उमा भारती ने कहा कि जो भी नेता ये कहते हों कि पाकिस्तान सबूत मांग रहा है तो उसे सबूत दो तो उन नेताओं को पाकिस्तान की नागरिकता ले लेनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  केंद्र सरकार ने की 11 हजार NGO मान्यता रद्द, 25 NGO के रजिस्ट्रेशन से भी इनकार

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने स्ट्राइक को फर्जी बताया है। पूर्व सांसद संजय निरुपम ने ट्वीट किया कि हर हिंदुस्तानी चाहता है कि पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक हो लेकिन वह फर्जी न हो। निरुपम ने ट्वीट किया कि सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीति के लिए फायदा न उठाया जाए। राष्ट्रीय मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. बता दें कि इससे पहले यूपीए शासनकाल में केंद्रीय मंत्री रहे पी चिदंबरम ने भी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए थे।

इसे भी पढ़िए :  राजनाथ ने कहा ‘ कश्मीर मामले में आग में घी ना डाले मुस्लिम नेता’ – सूत्र

वहीं सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर केजरीवाल के भी बयान पर बीजेपी ने वार किया है। बीजेपी के रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केजरीवाल जी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की बात कर सेना की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। संकट के समय देश एक स्वर में बोलता है। राजनीति अपनी जगह है। पाकिस्तान की बात पर एक सीएम सबूत मांग रहे हैं। आज केजरीवाल पाकिस्तान के अखबार की हेडलाइन हैं। उनकी बात से पाकिस्तान को भारत पर सवाल उठाने का मौका मिल रहा है।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी सरकार ने सैनिकों को दिया बड़ा तोहफा, युवाओं के लिए भी खुशखबरी