भाजपा की तेज तर्रार नेता और केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले नेताओं पर हमला बोला है। उमा भारती ने कहा कि जो भी नेता ये कहते हों कि पाकिस्तान सबूत मांग रहा है तो उसे सबूत दो तो उन नेताओं को पाकिस्तान की नागरिकता ले लेनी चाहिए।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने स्ट्राइक को फर्जी बताया है। पूर्व सांसद संजय निरुपम ने ट्वीट किया कि हर हिंदुस्तानी चाहता है कि पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक हो लेकिन वह फर्जी न हो। निरुपम ने ट्वीट किया कि सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीति के लिए फायदा न उठाया जाए। राष्ट्रीय मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. बता दें कि इससे पहले यूपीए शासनकाल में केंद्रीय मंत्री रहे पी चिदंबरम ने भी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए थे।
वहीं सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर केजरीवाल के भी बयान पर बीजेपी ने वार किया है। बीजेपी के रविशंकर प्रसाद ने कहा कि केजरीवाल जी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत की बात कर सेना की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। संकट के समय देश एक स्वर में बोलता है। राजनीति अपनी जगह है। पाकिस्तान की बात पर एक सीएम सबूत मांग रहे हैं। आज केजरीवाल पाकिस्तान के अखबार की हेडलाइन हैं। उनकी बात से पाकिस्तान को भारत पर सवाल उठाने का मौका मिल रहा है।