जम्मू कश्मीर दौरे के दूसरे दिन अनंतनाग पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, जोहरा को याद कर हुए भावुक

0
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, जोहरा को याद कर हुए भावुक

जम्मू कश्मीर के चार दिवसीय दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अनंतनाग पहुंचे। वहां उन्होंने पुलिस के जवानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। इस मौके पर राजनाथ सिंह शहीद ASI अब्दुल रशीद की बेटी जोहरा को याद कर भावुक हो गए। राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने जोहरा की फोटो देखी, उसका आंसुओं से भीगा चेहरा देखा, दिल से उसका दर्द निकलता नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: संसदीय समिति ने उर्जित पटेल से मांगी सफाई, पूछा- क्यों न आपको पद से हटा दिया जाए?

राजनाथ सिंह ने जवानों की शहादत को सलाम करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों का बलिदान सर्वोच्च बलिदान है। यह बलिदान वह अपने लिए नहीं बल्कि देश, कश्मीर और कश्मीरियों के लिए दे रहे है। उन्होंने कहा कि शनिवार को भी हमारा एक जवान आतंकी हमले में शहीद हुआ, उनके बलिदान को सलाम करता हूं।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर के पुंछ में तीसरे दिन खत्म हुई मुठभेड़, जीवित आतंकवादियों की खोज जारी

Click here to read more>>
Source: aaj tak