सीआईसी के आदेश पर अब यूपीएससी बताएगा हिंदी और अंग्रेजी का कट ऑफ

0

सूचना के अधिकार के तहत अब आप सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा में होने वाली अंग्रेजी और हिन्दी विषय के कट ऑफ अंको की जानकारी हासिल कर सकते हैं। केंद्रीय सूचना आयोग यानि सीआईसी ने एक अहम फैसले में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) से एक अभ्यर्थी को हिन्दी और अंग्रेजी विषय का कट ऑफ मार्क्स मुहैया कराने के लिए कहा है।

इसे भी पढ़िए :  राम रहीम पर फैसले से पहले मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप

अमर उजाला के मुताबिक केंद्रीय सूचना आयोग ने यूपीएससी की दलीलों को खारिज करते हुए यह निर्देश दिया है। सीआईसी के मुताबिक यूपीएससी के तर्क जायज नहीं है और कट-ऑफ मार्क्स की जानकारी हासिल करना जनहित में हैं। इससे अभ्यर्थियों के लिए भारतीय भाषाओं के चयन में मदद मिलेगी।
(ज्यादा जानकारी के लिए पढ़े http://www.amarujala.com/india-news/civil-services-main-examination)

इसे भी पढ़िए :  अगस्त से शुरू होगी नेट की आवेदन प्रक्रिया