उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक कार्यक्रम में ठेकेदारों को अजीब सलाह दी हैं जी हां उन्होने कहा की ‘खाओ लेकिन दाल में नमक की तरह’, इस बयान से ऐसा लग रहा हैं की उप मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। भ्रष्टाचार पर जहां केंद्र सरकार गंभीर हैं वहाँ यूपी के डिप्टी सीएम ने हरदोई के गांधी मैदान में अपने सम्बोधन में ठेकेदारों और अधिकारियो को दाल में नमक की तरह खाने की छूट जरूर दे डाली।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘’अब कोई भ्रष्टाचार में ये नहीं कहता कि ठेकेदार कमाए ना, लेकिन ठेकेदार भी अगर सड़क के नाम पर पैसा लेंगे और सड़क नहीं बनाएंगे या खा जाएंगे तो ना कोई ठेकेदार ठेकेदारी कर पाएगा और ना कोई अधिकारी ऐसे नौकरी कर पाएगा, ये हमारी सरकार का फैसला है।” मौर्य ने आगे कहा, ‘’हम भ्रष्टाचार से मुक्ति चाहते हैं। कमाओ लेकिन दाल में जैसे नमक खाया जाता है वैसे खाओ। दाल में नमक की तरह खाओ” कमाई करना व्यापार करना गलत नहीं है, लेकिन अगर आप सोचोगे जनता का जो हिस्सा है उसको लूटोगे तो भारतीय जनता पार्टी की सरकार में लूटने वालों को क्षमा नहीं किया जाता है।’’