83 फीसदी नंबर लाने वाले बिहार के इस टॉपर की बातें आपको लोट-पोट कर देंगी, जरूर देखें ये वीडियो

0
बिहार

बिहार में इंटरमीडिएट के नतीजों पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी सवाल टॉपर की योग्यता को लेकर खड़े हुए। इंटर परीक्षा के कला संकाय में टॉप करने वाले गणेश को 500 में 413 नंबर मिले हैं।

खास बात ये है कि इस बार बिहार के टॉपर गणेश कुमार को संगीत के पेपर में प्रैक्टिकल में 70 में से 65 अंक मिले और लिखित परीक्षा में 30 में से 18 अंक मिले हैं, साथ ही उन्हें हिंदी के पेपर में 92 अंक मिले हैं। गणेश कुमार की उम्र 24 साल है और वह झारखंड के रहने वाले हैं।

इसे भी पढ़िए :  विद्या बालन बनी समाजवादी पेंशन योजना की ब्रांड अंबेस्डर

हिंदी न्यूज़ चैनल एबीपी न्यूज़ ने बिहार बोर्ड के 12वीं के टॉपर गणेश कुमार से मुलाकात की और उनसे कुछ सवाल पूछे। गणेश कुमार ने इन सवालों के जो जवाब दिए और जिस अंदाज में जवाब दिए वो हैरान करने वाला था। इन जवाबों ने एक बार फिर नीतीश सरकार में शिक्षा और परीक्षा दोनों पर सवाल खड़े कर दिए।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस ने सरकार पर लगाया 45 हज़ार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप

गणेश कुमार ने 12वीं में संगीत और गृह विज्ञान जैसे विषयों का चयन किया था। गणेश को सबसे ज्यादा 83 नंबर संगीत में ही मिले हैं, एबीपी न्यूज़ ने जब गणेश से हरमोनियम पर सारेगामा सुनाने को कहा तो जिस तरह से सुर उन्होंने छेड़े उनसे संगीत का दूर दूर का भी रिश्ता नजर नहीं आ रहा था।

बता दें कि पिछले साल भी बिहार में इंटर की परिक्षाओं में बड़े पैमाने पर घपला उजागर हुआ था। बीते साल कला संकाय में रूबी राय और विज्ञान संकाय में सौरव श्रेष्ठ ने टॉप किया था।  टॉप किए जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए दोनों टॉपर्स की हकीकत लोगों के सामने आ गई थी।जब पूरे मामले की जांच की गई तो रिजल्ट को ही रद्द करना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  गोधरा दंगे के सभी 28 आरोपी सबूतों के अभाव में बरी

यहां देखें वीडियो

वीडियो एबीपी न्यूज़ के सौजन्य से