बॉम्बे HC के चीफ जस्टिस को फोन पर मिली धमकी, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

0
'बॉम्बे हाई कोर्ट' (फ़ाइल पिक्चर)

‘बॉम्बे हाई कोर्ट’ के चीफ जस्टिस ‘मंजुला चुल्लर’ को फोन कॉल पर किसी ने धमकी दी हैं। आपको हम बता दे की फोन कॉल पर हाई कोर्ट के कमरा नंबर 51 में बम होने की धमकी दी गई है। इस कमरे में चीफ जस्टिस के प्रिंसिपल सेक्रेटरी और रजिस्ट्रार बैठते हैं। फोन पर धमकी मिलने के बाद एटीएस कंट्रोल रूम को सूचित गया। जिसके बाद बम निरोधक दस्ता बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंच गया है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: पार्क में बीफ मिलने से करोल बाग में तनाव, पुलिस ने शुरू की जांच

एटीएस ने मौके पर पहुंचकर पूरा रूम खाली कराया। जिसके बाद पूरे रूम की तलाशी ली गई। मगर, बम निरोधक दस्ते को वहां कुछ नहीं मिला।बताया जा रहा है कि किसी ने फर्जी कॉल कर माहौल बिगाड़ने की हरकत की है, जिसका पता लगाया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  लैब जांच ने किया पुष्टि, उत्तर प्रदेश विधानसभा संदिग्ध पाउडर विस्फोटक नहीं

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak