प्रद्युम्न हत्या मामला : सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और हरियाणा सरकार को भेजा नोटिस, तीन हफ्ते के अंदर मांगा जवाब

0
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और हरियाणा सरकार को भेजा नोटिस, तीन हफ्ते के अंदर मांगा जवाब

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे प्रद्युम्न की हत्या की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और  हरियाणा सरकार को नोटिस भेजने के साथ हीं एचआरडी मिनिस्ट्री, CBI और CBSE को भी नोटिस भेजकर इस मामले में तीन हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि, यह एक बच्चे का नहीं, पूरे देश के बच्चों का मामला है।

इसे भी पढ़िए :  अयोध्या मामले की रोज सुनवाई चाहते हैं स्वामी

बार एसोसिएशन ने इस मामले में यह फैसला किया कि, कोर्ट में रेयान स्कूल की तरफ से कोई भी वकील पक्ष नहीं रखेगा। इससे पहले हत्यारोपी अशोक कुमार का केस भी नहीं लड़ने का फैसला किया गया था।

आपको बता दें कि, प्रय्युम्न के पिता वरुण कुमार ने कोर्ट में अपील कर सीबीआई जांच की मांग की थी। बच्चे के पिता के वकील ने बताया कि हमने कहा है कि स्कूल की कमियों पर उसकी जिम्मेदारी तय की जाए। आयोग या ट्रिब्यूनल बनाया जाए। कोर्ट ने रेयान इंटरनेशनल स्कूल को भी नोटिस जारी किया है। उधर, रेयान ग्रुप के सीईओ रेयान पिंटो ने बॉम्बे हाईकोर्ट में पिटीशन दायर करके एंटीसिपेटरी बेल (अग्रिम जमानत) देने की अपील की है। इस पर मंगलवार को सुनवाई हो सकती है। इससे पहले सोमवार को रेयान ग्रुप के नॉर्थ जोन हेड फ्रांसिस थॉमस और भोंडसी स्थित स्कूल कोऑर्डिनेटर को अरेस्ट कर लिया गया। सोहना रोड स्थित सदर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी को भी सस्पेंड किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  जाने 2016 में सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसले

Click here to read more>>
Source: aaj tak