रॉकस्टार, हाईवे और तमाशा जैसी फिल्में बनाने वाले फिल्मकार इम्तियाज अली संगीतकार ए आर रहमान की बायोपिक बनाने जा रहे हैं। हाल ही में इम्तियाज अली ने कहा कि, वह मानते हैं कि दिग्गज संगीतकार की जिंदगी पर एक बायोपिक बननी चाहिए लेकिन अभी इसके लिए सही वक्त नहीं है।