उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने उत्तराखंड में चीन के घुस आने की जानकारी दी है। बुधवार(27 जुलाई) को उन्होंने ANI से बातचीत करते हुए इस बारे में बताया। उन्होंने कहा कि चीनी वहां के चमौली जिले में घुस गए थे।
हरीश रावत ने इस मामले में जल्द से जल्द केंद्र सरकार की मदद मांगी है। हरीश रावत ने कहा कि वैसे तो उनका बॉर्डर शांत रहा है फिर भी वहां सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए।
ANI के सूत्रों से जानकारी मिली है कि ITBP की तरफ से घुसपैठ की जानकारी गृह मंत्रालय (MHA) को पहले ही दे दी गई थी। जानकारी के मुताबिक, इसकी रिपोर्ट 19 जुलाई को भेजी गई थी।
हरीश रावत ने कहा, ‘फिलहाल के लिए अच्छी बात यह है कि उन्होंने उत्तराखंड की किसी महत्वपूर्ण नहर को नहीं छुआ है।’
#WATCH: Uttarakhand Chief Minister Harish Rawat confirms Chinese incursion in Chamoli district.https://t.co/ouQJsSKNB6
— ANI (@ANI_news) July 27, 2016