3 से 4 महीने में कॉलड्राप से मिलेगा छुटकारा- सरकार

0

नई दिल्ली। सरकार ने बुधवार को बताया कि अगले 3,4 महीने में देश में कॉलड्राप के कारण उत्पन्न समस्या की स्थिति में सुधार होगा और यह बेहतर हो जाएगी।

लोकसभा में सुष्मिता देव और ज्योतिरादित्य सिंधिया के पूरक प्रश्नों के उत्तर में दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि राजग सरकार टेलीकाम क्षेत्र में ‘काले धब्बों’ को पूरी तरह से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसे भी पढ़िए :  मिस्त्री ने फोड़ा नैनो बम, रतन टाटा के जवाब का इंतज़ार

सिन्हा ने कहा कि दो दिन पहले ही उनकी दूरसंचार परिचालकों के साथ बैठक हुई है और उन्होंने देश में मौजूदा कॉलड्राप की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए कई निर्देश दिये हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम कॉलड्राप की समस्या को सुलझा लेंगे। अगले 3,4 महीने में हमें बेहतर स्थिति देखने को मिलेगी।’’ मनोज सिन्हा ने कहा, ‘‘ टेलीकाम क्षेत्र का देश में सुनहरा इतिहास रहा है। पिछले वर्षों में इसमें कुछ काले धब्बे आए हैं जिन्हें हमारी सरकार मिटायेगी। ’’ दूरसंचार मंत्री ने कहा कि दूरसंचार परिचालक अपने आधारभूत ढांचे को बेहतर बनाने के लिए करीब 20 हजार करोड़ रूपये निवेश करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  37 पैसे उछल कर रुपया 2 साल के उच्च स्तर पर

एक पूरक प्रश्न के उत्तर में सिन्हा ने कहा कि दूरसंचार विभाग, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के सम्पर्क में है ताकि मोबाइल और मोबाइल डाटा की समयसीमा (वैलिडिटी) को वर्तमान 90 दिनों से बढ़ाकर 365 दिन किया जा सके।

इसे भी पढ़िए :  'जिस बैठक में मोदी पीएम उम्मीदवार घोषित किए गए, उसमें शामिल होने से आडवाणी को रोका गया था'