देश के अगले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। एनडीए के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू और यूपीए के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी के बीच मुकाबला है। वही लंबे समय से संसद जाने वाली राज्यसभा सांसद रेखा भी आज वोट डालने के लिए संसद भवन पहुंची।
पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर भी उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट करने पहुंचे। सचिन ने कहा कि वोटिंग एक कर्तव्य भी है और सभी को इसमें शामिल होना चाहिए। बता दें कि रेखा और सचिन तेंदुलकर की राज्यसभा में गैरहाजिरी को लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं।
वही मथुरा से बीजेपी सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला। उन्होंने वोट देने के बाद वेंकैया नायडू की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे बहुत क्षमतावान हैं और हर कोई उन्हें पसंद करता है।