उपराष्ट्रपति चुनाव : रेखा-हेमा और सचिन  ने डाला वोट

0

देश के अगले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है। एनडीए के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू और यूपीए के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी के बीच मुकाबला है। वही लंबे समय से संसद जाने वाली राज्यसभा सांसद रेखा भी आज वोट डालने के लिए संसद भवन पहुंची।

इसे भी पढ़िए :  लाल किले पर भाषण के बाद बच्चों के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पूर्व क्रिकेटर और राज्यसभा सदस्य सचिन तेंदुलकर भी उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट करने पहुंचे। सचिन ने कहा कि वोटिंग एक कर्तव्य भी है और सभी को इसमें शामिल होना चाहिए। बता दें कि रेखा और सचिन तेंदुलकर की राज्यसभा में गैरहाजिरी को लेकर कई बार सवाल खड़े हो चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  कुम्बले कभी समझौता नहीं करते- सचिन

वही मथुरा से बीजेपी सांसद व अभिनेत्री हेमा मालिनी ने भी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाला। उन्होंने वोट देने के बाद वेंकैया नायडू की तारीफ की। उन्होंने कहा कि वे बहुत क्षमतावान हैं और हर कोई उन्हें पसंद करता है।

इसे भी पढ़िए :  अलगाववादियों पर बरसें जेटली,कहा - सत्याग्रही नहीं हैं कश्मीर के पत्थरबाज

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK