‘आज तक’ की एंकर अंजना ओम कश्यप की फिसली जुबान, कैमरे पर अपना पूरा नाम बोला ‘अंजना ओम मोदी’, वीडियो वायरल

0
एंकर अंजना ओम कश्यप

आजतक की एंकर अंजना ओम कश्यप अपने शो हल्ला बोल में अपने परिचय के दौरान अपना नाम लगभग अंजना ओम मोदी बोल दिया। दरअसल अपना परिचय देते वक्त अंजना की जुबान फिसली और वह अपना नाम अंजना ओम मो.. बोल गई। जिसके बाद से ही उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ट्विटर और फेसबुक यूजकर्स ने इस वीडियो को खूब शेयर किया और जमकर मजाक उड़ाया। इतनी ही नहीं उनका ये वीडियो ट्वीटर पर ट्रेंड भी करने लगा था।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना ने कहा 'बेशर्म भक्त' है 'मोदी-मोदी' चिल्लाने वाले ढीठ लोग

देखें वीडियो और वीडियो पर ट्विटर और फेसबुक यूजर्स के कुछ रिएक्शन

इसे भी पढ़िए :  देश के नाम पीएम का संबोधन LIVE: कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी...