नगरोटा में शहीद हुए मेजर के पिता की बातें सुनकर हर हिन्दुस्तानी का सीना गर्व से हो जाएगा चौड़ा

0
मेजर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

जम्मू कश्मीर के नगरोटा में मंगलवार को आर्मी यूनिट पर हुए आतंकी हमले में 2 अफसर समेत 7 जवान शहीद हो गए। शहीद होने वालों में एक महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के रहने वाले मेजर कुणाल गोसावी थे। मेजर कुणाल इस हमले से तीन दिन पहले ही सोलापुर के पंधारपुर स्थित अपने घर से एक महीने की छुट्टी के बाद लौटे थे। 32 साल के कुणाल अपनी पत्नी ऊमा और तीन साल की बेटी उमंग के साथ 26 नवंबर को पंधारपुर से जम्मू आए थे। उन्होंने सोमवार को अपनी ड्यूटी ज्वाइन की थी। कुणाल के परिवार को मंगलवार सुबह एक अधिकारी का फोन आया और उनके शहीद होने की सूचना दी गई।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान को जवाब देने के लिए सिंधु नदी का पानी रोकना भारत के लिए कितना आसान होगा। देखिए - COBRAPOST IN-DEPTH LIVE

दुख में डूबे उनके पिता मुन्नागिर गोसावी ने कहा, “बेटे को खो देने का गम है, लेकिन मुझे गर्व है कि मेरा बेटा देश के लिए लड़ते हुए शहीद हुआ। मैं चाहता हूं कि सरकार अब दुश्मन के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़े, ताकि हमें और जवान ना खोने पड़ें।” पत्नी और बेटी के अलावा कुणाल के परिवार में माता-पिता और दो भाई हैं। परिवार की पंधारपुर शहर में दुकानें हैं और पास के गांव में कुछ खेत।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज विपक्ष के नेताओं की बुलाई बैठक
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse