संसद में नोटबंदी को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी है। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सांसदों ने ‘जय जवान-जय किसान’ के नारे लगाए। जम्मू के नरगोटा में हुए आतंकी हमले में 7 सैनिकों के शहीद होने के मुद्दा भी उठा। जवानों की शहादत पर कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सदन में शहीदों को श्रद्धांजलि देनी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पार्ल्यामेंट का नियम है कि जब भी किसी की मृत्यु होती है तो हम उनका आदर करते हैं। आज पहली बार ऐसा हुआ जब हमारे सैनिकों का आदर नहीं किया गया इसलिए हमारी पार्टी और विपक्ष ने वॉकआउट किया।
राज्यसभा में बीएसपी सांसद मायावती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 7 सैनिक शहीद हो गए हैं. सरकार जवानों की शहादत को लेकर संवेदनशील नहीं है. वहीं इस पर अरुण जेटली ने कहा कि हम सदन में सीमा के हालात पर चर्चा के लिए तैयार हैं और नोटबंदी पर पहले से ही चर्चा हो रही है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आयकर संशोधन बिल को बताया PTM स्कीम यानी ‘पे टू मोदी’ स्कीम है।