कन्‍हैया ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, ‘उन्‍हें जेएनयू में 3000 कॉन्‍डम मिल गए, एक लापता छात्र नहीं मिल रहा’

0
कन्‍हैया

जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद का पता लगाने की मांग को लेकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे यूनिवर्सिटी के छात्रों को पूर्व छात्र नेता कन्‍हैया कुमार का भी साथ मिला है।

अपनी पुस्‍तक ‘फ्रॉम बिहार टू तिहाड़’ के विमोचन के मौके पर कन्‍हैया ने जनकर हमला बोला. कन्‍हैया ने कहा, ‘उनके पास तो इतनी खुफिया जानकारी थी कि उन्‍होंने जेएनयू में इस्‍तेमाल हुए कॉन्‍डमों की गिनती तक कर ली थी, लेकिन क्‍या वे अपने उस खुफिया तंत्र का इस्‍तेमाल ये पता लगाने में नहीं कर सकते कि इतने दिनों से लापता नजीब आखिर है कहां।

इसे भी पढ़िए :  कन्हैया ने HC से कहा- JNU अपीलीय प्राधिकार द्वारा जुर्माना लगाना अनुचित

कन्‍हैया ने यह बात ज्ञानदेव आहूजा के उस बयान के सदर्भ में बोला है, जो उन्‍होंने फरवरी में विश्‍वविद्यालय में चल रहे प्रदर्शनों के दौरान दिया था। आपको बता दे, बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा था, ‘जेएनयू में रोजाना 3000 बीयर के केन, 2000 शराब की बोतलें, 10 हजार सिगरेट के टुकड़े, 4 हजार बीड़ी, 50 हजार हड्डियों के टुकड़े, 2 हजार चिप्स के पैकेट, 3 हजार उपयोग किए गए कंडोम और 500 गर्भपात के इंजेक्शन मिलते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  रोहित वेमुला दलित नहीं था- जांच टीम