उड़ी हमले के बाद नवाज शरीफ़ का UN में दिए गए बयान के बाद से पाकिस्तान का चेहरा पूरी दुनिया में बेनकाब हो गया है। ना सिर्फ़ भारत, बल्कि पूरी दुनिया में शरीफ़ के उस भाषण की आलोचना हो रही है। जनरल वीके सिंह ने फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा है कि ‘विडम्बना है कि पाकिस्तान में “शरीफ” ज़्यादा हो गए हैं, और शराफत कम हो गयी है।’ सिंह ने लिखा है कि ‘माफ़ करियेगा शरीफ साहब। संयुक्त राष्ट्र में आपसे गलती हो गयी। जहाँ पाकिस्तान की गिरती साख़ संभालने का जिम्मा आप पर था, वहाँ आपने रही सही कसर भी निकाल दी।जहाँ आपको बताना था कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थक नहीं है, वहीँ आपने बुरहान वानी के कसीदे पढ़ डाले।आप भूल गए कि आप पाकिस्तान की आवाम से कश्मीर के नाम पर वोट नहीं, बल्कि दुनिया से डूबते हुए पाकिस्तान के लिए बचाव मांग रहे थे।’
इसे भी पढ़िए-मोदी का ये फैसला पाक को बर्बाद कर देगा
पढ़िए वीके सिंह की पूरी पोस्ट