कोबरापोस्ट- टाइम्स नाऊ की खबर का असर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दिए जांच के आदेश

0
COBRAPOST
कोबरापोस्ट- टाइम्स नाऊ की खबर का असर,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने दिए जांच के आदेश

कोबरापोस्ट और टाइम्स नाऊ ने अपनी साझा तहकीकात में दिखाया कि कैसे देश के बड़े और नामी अस्पतालों में कमीशन पर मरीज खरीदने और बेचने का गोरखधंधा चल रहा है। हमारे ब्राडकॉस्टिंग पार्टनर टाइम्स नाऊ पर खबर दिखाए जाने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा  ने तुरन्त जांच के आदेश दे दिए हैं।

गौरतलब है कि कोबरापोस्ट संवाददाता उमेश पाटिल ने माल्या हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर से मुलाकात की और मरीज भेजने के एवज में उनसे कमीशन के बारे में पूछा ,ये जानकर आप के भी होश फाख्ता हो जाएगें कि इस हॉस्पिटल के मैनेजर ने हमें हर एक मरीज पर मोटा कमीशन देने की बात कही। इतना ही नहीं हर सर्जरी और आर्गन ट्रान्सप्लांट पर भी अच्छा खासा कमीशन देने की बात की। इन्होंने हमें आगे बताया कि इनका बाकी अस्पतालों से भी टाई-अप है, जो इन्हें कमीशन के बदले मरीज भेजते है। सबसे ज्यादा हैरत की बात ये है कि माल्या हॉस्पिटल के मैनेजर ने हमें सीधे डॉक्टर से मिलाने की बात कही। ताकि हम डॉक्टर से मिलकर खुद अपना कमीशन तय कर सके। मैनेजर से हुई बातचीत में ये साफ हो गया कि हॉस्पिटल मैनेजमेंट के साथ-साथ अस्पताल के डॉक्टर भी इस गोरखधंधे में शामिल है।

इसे भी पढ़िए :  10 मिनट में देखिए पिछले 24 घंटे का पूरा घटनाक्रम और आज की एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST

इसके अलावा हम आप को बता दें कि ये हाल देश के किसी एक अस्पताल का नहीं बल्कि देश भर में कई नामी अस्पतालों में ये काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। ये पूरी स्टोरी देखने के लिए आप हमारे फेसबुक पेज पर क्लिक करें ।

इसे भी पढ़िए :  खुलासा : सिमी आतंकियों के निशाने पर थे पीएम मोदी, पढ़िए- क्या था दहशतगर्दों का मास्टर प्लान