टल गया बड़ा हादसा, मुंबई एयरपोर्ट पर टकराए दो विमानों के विंग

0
एयरपोर्ट

मुंबई एयरपोर्ट पर दुर्घटना होते-होते बच गई। दो विमानों के पंख आपस में टकरा गए। बुधवार सुबह कुवैत एयरवेज के एक विमान के पंख इंडिगो एयरक्राफ्ट से टकरा गए। वहां एक यात्री ने जब ऐसा होते हुए देखा तो इंडिगो के क्रू को अलर्ट कर दिया। इंडिगो एयरबस के पंख के ऊपर के भाग को इस वजह से नुकसान पहुंचा और उसकी उड़ान कैंसल कर दी गई।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार ने लोगों को भिखारी बना दिया: ममता

घटना की पुष्टि करते हुए इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया, ‘सुबह लगभग 5.45 बजे जब कुवैत एयरलाइंस का विमान पार्किंग की तरफ ले जाया जा रहा था, तभी इंडिगो (6E 207) भी जयपुर के लिए उड़ान भरने वाला था। इंडिगो के पायलट को इंटरनैशनल ऑपरेटर के हिसाब से फ्लाइट ले जाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कुछ तकनीकी भ्रम की वजह से दो विमानों के पंख आपस में टकरा गए। समय पर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।’
एक यात्री ने जब यह सब देखा तो तुरंत इंडिगो क्रू को इसकी जानकारी दी। तुरंत पायलट को इस बारे में सूचना दी गई। पायलट ने समझदारी दिखाते हुए विमान को पार्किंग की तरफ मोड़ दिया। विमान के अंदर बैठे यात्रियों को भी इसकी सूचना दी गई और शांति बनाए रखने की अपील की गई। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन घटना की जांच कर रही है। घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

इसे भी पढ़िए :  मायानगरी मुंबई में मुसीबत की बारिश,कई इलाकों में जलभराव, ट्रेनों की आवाजाही ठप