बिजनेस अब हवाई टिकट के साथ ही बुक करा सकेंगे ओला-उबर By Cobrapost .com - August 24, 2017 0 Share on Facebook Tweet on Twitter tweet अब हवाई सफर करने वाले यात्री एयरपोर्ट के किओस्क से टिकट के साथ ही कैब भी बुक कर सकेंगे। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ओला, उबर से समझौता किया है। एएआई के मुताबिक अभी चेन्नई, कोलकाता, पुणे, लखनऊ और भुवनेश्वर में यह सेवा शुरू हुई है। इसे भी पढ़िए : 599 रुपये में कीजिए हवाई सफ़र Click here to read more>> Source: zee news