Use your ← → (arrow) keys to browse
वहीं बीते 3 दिनों में प्रेस ने 3 करोड़ से ज्यादा के 500 रुपये के नए नोट भेजे हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि नासिक प्रेस 31 जनवरी तक 80 करोड़ और नए नोट आरबीआई को भेजेगी जिसमें से आधे 500 रुपये की डिनोमिनेशन के होंगे। देश में करेंसी नोटों की छपाई के लिए सिर्फ 4 ही प्रेस मौजूद हैं। इनमें से एक प्रेस कर्नाटक, 1 बंगाल में है। वहीं बाकी की 1-1 प्रेस नासिक और मध्यप्रदेश के देवास में है।नासिक प्रेस में काम की तेजी कम न हो इसी के चलते संडे की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं और कई बार एक शिफ्ट 11 घंटे तक काम किया जा रहा है।
Use your ← → (arrow) keys to browse