जल्द खत्म होगी कैश की कमी, नासिक में रोज छप रहे इतने 500 रुपये के नोट

0
500 रूपये
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नोटबंदी के बाद कैश की कमी से लोगों को हुई परेशानी को जल्दी कम करने के लिए नए 500 रुपये के नोटों की छपाई का काम तेजी से किया जा रहा है। नासिक की करेंसी प्रिटिंग प्रेस में 500 रुपये के नए नोटों की छपाई का काम तीन गुणा तेजी से किया जा रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक नासिक स्थित करेंसी नोट प्रेस ने 500 रुपये के नए नोटों के प्रिटिंग के काम की रफ्तार तीन गुणा बढ़ा दी है। बीते शुक्रवार (23 दिसंबर 2016) को प्रेस ने कुल 4 करोड़ 30 लाख नोट आरबीआई को भेजे। इनमें 1 करोड़ 10 लाख के 500 रुपये की नई करेंसी के नोट थे। साथ ही 1 करोड़ 20 लाख के 100 रुपये के करेंसी नोट और 1-1 करोड़ के 50 और 20 रुपये के करेंसी के नोट थे।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर बोले नीतीश- कालेधन की लड़ाई को पूरा समर्थन, बेनामी संपत्ति पर भी कार्रवाई करे सरकार

खबर के मुताबिक बीते नवंबर महीने के मध्य से ही, करेंसी प्रिटिंग प्रेस रोजाना 1 करोड़ से ज्यादा के 500 रुपये के नए करेंसी नोट छापने का काम कर रही है। प्रेस रोजाना लगभग 1 करोड़ 90 लाख करेंसी नोट छाप रहा है जिनमें 500 रुपये के नोटों के साथ-साथ 100, 50, और 20 रुपये के करेंसी नोट छापे जा रहे हैं। वहीं 2000 रुपये के नए नोट नासिक प्रेस में नहीं छपते। नोटबंदी के बाद प्रेस ने 11 नवंबर 2016 को 500 रुपये के सिर्फ 50 लाख नए नोट ही भेजे थे। बीते 43 दिनों में प्रेस ने कुल 82 करोड़ से ज्यादा के नोट आरबीआई को भेजे हैं जिनमें कई डिनोमिनेशन्स के नोट शामिल हैं और इनमें से 20 करोड़ से ज्यादा के नोट 500 रुपये के थे।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू से रवाना हुआ तीर्थ यात्रियों का एक और जत्था
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse