आम आदमी पार्टी से अलग हुए स्वराज अभियान के नेता योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने 2 अक्टूबर तक नयी पार्टी बनाने की घोषणा की है। पिछले साल आम आदमी पार्टी से अलग होने के बाद दोनों ने स्वराज अभियान नाम का एक संगठन बनाया था। स्वराज अभियान के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा है कि राह लंबी होगी साथियों और कठिन भी, लेकिन हम चलेंगे। फिलहाल नयी पार्टी के लिए एक को-ओर्डिनेशन टीम बनाई गयी है।