• लड़खड़ाई अर्थव्यवस्थता को पीएम नरेंद्र मोदी ने उबारा।
• 3 साल से मजबूती से काम हुआ है।
• नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दुनियाभर में भारत का सम्मान बढ़ा।
• देश की विकास दर लगातार बढ़ती जा रही है। जीडीपी का 7.9 फीसदी जाना बेहतरी को दिखाता है। वित्त मंत्री ने अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकी है।
• 2014 से पहले भ्रांतियां फैलाई जाती थी, लेकिन पीएम ने दृढ़ता के साथ भ्रांतियों को दूर किया।
• किसानों के लिए बेहतर काम हुआ है।
• सिर्फ धर्म जाति के लोगों के लिए जनधन खाते खोले गए, अब गरीब किसानों के लिए बैंकिंग आसान हुई है।
• गांवों की गृहणी को भी लकड़ी और ईंधन की चिंता नहीं है, पीएम ने उज्जवला योजना के तहत घर-घर में एलपीजी पहुंचाई।
• 1998 से लगातार चुनकर आता रहा हूं, 25 वर्षों से बंद गोरखपुर के फर्टिलाइजर के कारखाने को पीएम ने फिर से शुरू कराया। पूर्वांचल के विकास के बारें में दूसरी सरकार नहीं सुनती थी। इस सरकार ने कदम उठाया है।
• सांसद बनने के बाद से इंसेफेलाइटिस की बात उठाता था, लेकिन कोई भी सरकार इसके बारें में नहीं सुनती थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके बारें में कदम उठाया है।
• उत्तर प्रदेश में उत्साह का नया ढांचा है। सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में नई सरकार स्थापित किया जाएगा।
• 26 वर्ष की उम्र में यहां चुनकर आया था।मेरे सांसद बनने के समय गोरखपुर की छवि ऐसी थी कि आपराधिक कारणों से जाना जाता था। मैंने व्यापारियों को गुंडा टैक्स नहीं देने दिया। गुंडागर्दी के बढ़ावा नहीं देने दिया गया था।
• उत्तर प्रदेश को अपराध मुक्त करने में हम सफल होंगे।
• सदन ने मुझे बड़ा प्यार दिया है. मैं सभी सांसदों को यूपी आने का न्योता देता हूं। यूपी पीएम के सपनों का प्रदेश होगा। उत्तर प्रदेश में बहुत कुछ बंदी होने जा रही है। यूपी में पीएम के सुशासन और सपनों के शासन के बारें में काम किया जाएगा।
• पीएम के सपनों का प्रदेश होगा।
• दंगा गुंडागर्दी से मुक्त होगा उत्तर प्रदेश।
• प्रधान मंत्री मोदी ने पूरी दुनिया में मिसाल कायम की है।
• वित्त मंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को उबारा है उसे फिर से खड़ा किया है। विकास दर को 7.9 फीसदी तक ले गए है।