यूपी इलेक्शन: अखिलेश पर बरसें मोदी, कहा ‘सपा सरकार ने अपने-पराए देख कर नौकरी दी’

0
मोदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

रोहनिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को सीएम अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला। पीएम ने यूपी सरकार को भेदभाव वाली सरकार बताते हुए जनता से खराब कानून-व्यवस्था और भ्रष्टाचार से मुक्त कराने के लिए बीजेपी को वोट देने की अपील की। पीएम ने यूपी में नौकरियों में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यहां इंटरव्यू के नाम पर नौजवानों को लूटा जाता है।
पीएम ने रोहनिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश सरकार पर एक के बाद एक कई हमले बोले। वाराणसी दौरे के तीसरे और अंतिम दिन पीएम ने यूपी सरकार की कई नाकामियां गिनाई। पीएम ने कहा, ‘यूपी में होनहार, ईमानदार को नौकरी मिलनी मुश्किल है। यहां परीक्षार्थियों के साथ भेदभाव होता है। अपना-पराए के साथ यहां लोगों को नौकरी दी जाती है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने यूपी की सरकार को कई बार झाड़ लगाई, फिर यह सरकार नहीं सुधरी।’ उन्होंने बीएसपी सुप्रीमो मायावती पर हमला बोला। पीएम ने कहा, ‘आपने बुआ-भतीजे की सरकार देख ली है। आपको एसपी, बीएसपी और कांग्रेस को नहीं बल्कि बीजेपी को वोट करना है क्योंकि बीजेपी ही विकास करेगी।’

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल की राह पर अखिलेश, कहा - पैसे उनसे लो, वोट हमें दो

पीएम ने अखिलेश सरकार पर तीसरे और चतुर्थ श्रेणी की नौकरियों में इंटरव्यू को खत्म करने के केंद्र के प्रस्ताव को लागू नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘अखिलेश ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें भेदभाव करना था। यूपी में नौकरियों का रेट लगता है। इंटरव्यू के नाम पर नौजवानों को लूटा जाता है।’

इसे भी पढ़िए :  आजम खान ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा नकली मुस्लिम महिलाओं को बुरका पहनाकर पेश कर रही बीजेपी

अगले पेज पर पढ़िए – कानून व्यवस्था पर क्या बोलें मोदी

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse