मोदी से साथ ही राज्य की खराब कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि राज्य के पुलिस थाने एसपी कार्यकर्ताओं के अड्डे बन गए हैं। लोग डर के मारे वहां रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाते हैं। ईमादार पुलिसवालों का तबादला कर दिया जाता है। उन्होंने कहा, ‘यूपी में कोई बेटी-बहू अकेले बाहर नहीं जा सकती है। राज्य में बलात्कार और हत्याएं होती हैं। लूट माफिया, खनिज माफिया, शिक्षा माफिया और पानी माफिया का राज है। अखिलेश सरकार सोई हुई है। लेकिन अगर बीजेपी की सरकार बनी तो हम पुलिस थाने को सच्चे अर्थ में थाना बनाएंगे।’
पीएम ने कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का है। उन्होंने यूपी सरकार को किसान विरोधी बताया। पीएम ने कहा, ‘पीएम फसल बीमा योजना लागू कर हमने किसानों को लाभ देने की कोशिश की है।’ उन्होंने कहा, ‘यूपी की सरकार ने पीएम फसल बीमा को सही तरीके से लागू नहीं किया क्योंकि यूपी सरकार की नजर वोट बैंक पर है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस योजना का स्वागत हुआ।’




































































