योगी ने संसद में कहा ‘यूपी में बहुत कुछ बंद होने जा रहा है’

0
योगी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

संसद में आज योगी के भाषण पर कई बार ठहाके लगे। उन्होने संसद में अपनी यादे सांझा करते हुए कहा कि ‘जब मैं पहली बार इस सदन में आया था तो 26 साल का और काफ़ी पतला था’। उनके इस बात पर सुमित्रा महाजन ने तुरंत कहा कि ‘आप अभी भी मोटे नहीं है। इतना कहना था कि सारा सदन ठहाकों से गूंज उठा’।

इसे भी पढ़िए :  कैराना का सच: NHRC ने मुस्लिम युवकों को समझने में की गलती

यूपी इलेक्शन के बारे में योगी ने कहा कि ‘मैं राहुल गांधी से एक साल छोटा हूं, और अखिलेश यादव से एक साल बड़ा हूं। इस तरह से मैं इन दोनों के बीच में आ गया हूं’। योगी की इस बात पर भी सदन में खूब ठहाके लगे। हालांकि इस बात पर कांग्रेस के नेत मल्लिकार्जुन खड़गे ने तुरंत विरोध किया और कहा कि योगी को अपनी मर्यादा नहीं भूलनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार भगवंत मान की जासूसी करवा रही है: आशुतोष

अगले पेज पर पढ़िए- योगी ने सदन में और क्या कहा

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse