बच्चों को उचित शिक्षा मिलने पर ही देश को फायदा मिल सकता है: राष्ट्रपति

0

 

दिल्ली

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज कहा कि भारत को आबादी संबंधी फायदा तभी मिल सकता है जब देश युवाओं को शिक्षित और कौशल बनाएगा खासकर बच्चों को।

उन्होंने ‘अक्षय पात्र फाउंडेशन’ के कार्यक्रम में कहा, ‘‘2030 तक दुनिया में सबसे युवा आबादी भारत में होगी जहां आधी से ज्यादा आबादी 25 से 50 वर्ष उम्र वर्ग के बीच होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘न केवल सबसे ज्यादा संख्या में श्रम बल उपलब्ध होगा जो अमेरिका, यूरोप और चीन जैसे उन्नत देशों में उपलब्ध श्रमबल से भी ज्यादा होगा।’’ उन्होंने कहा कि देश को आबादी संबंधी फायदा तभी मिल सकता है ‘‘जब हम युवकों और खासकर बच्चों को शिक्षित और कौशल बनाने में सफल होते हैं।’’ उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित और स्वस्थ होना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति बोले- कैंपस में हो असहमति और बहस की स्वतंत्रता, असहिष्णु लोगों के लिए देश में जगह नहीं