मध्यप्रदेश में एक बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां बस में जा रहे एक परिवार के महिला सदस्य की मौत हो गई जिसके बाद बस वालों ने लाश के साथ बीच सड़क पर ही महिला के बूढ़ी सास और पांत दिन की बच्ची को उतार दिया। मिली जानकारी के अनुसार, छतरपुर जिले के घोघरी गांव में रहने राम सिंह की पत्नी मल्ली बाई ने पांच दिन पूर्व ही एक बेटी को जन्म दिया था। प्रसव के बाद से ही मां की तबियत बिगड़ती गई, तो रामसिंह उसे इलाज के लिए बस से दमोह ले जा रहा था। रामसिंह ने कहा कि सफर के दौरान ही उनकी पत्नी ने अपने प्राण त्याग दिए। पत्नी की मौत होने के बाद बस के ड्राइवर, कंडक्टर और क्लीनर ने उसे, उसकी बूढ़ी मां और पांच दिन की दूधमुंही बच्ची को महिला के शव के साथ बीच जंगल में उतार दिया।
इसके बाद रामसिंह बीच जंगल में खड़े होकर लोगों को मदद के लिए पुकारते रहे लेकिन काफी देर तक किसी ने भी इनकी मदद नहीं की।
काफी देर बाद एक वकील हजारी और राजेश पटेल अपनी बाइक से गांव लौट रहे थे, तो उन्होंने रामसिंह को रोते देखे। वकील ने उनकी आपबीती सुनी और 100 नंबर पर सहायता के लिए फोन किया। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी काफी देर तक पुलिस मदद के लिए नहीं पहुंची। और जब पुलिस पहुंची तो अपने क्षेत्र का मामला ना होने का बहाना बनाकर चलते बने।
मामला प्रकाश में आने के बाद सरकार ने मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं।