केंद्र सरकार ने इस्लामी उपदेशक जाकिर नाइक की सभी वेबसाईट पर प्रतिबंध लगा दिया है। एनआईए ने जाकिर नाइक के फेसबुक पेज और यूट्यूब से भी नाइक के विवादित वीडियो और भाषणों को ब्लॉक करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वेबसाईट पर जो प्रतिबंध लगाया गया हैं उनमे ज़ाकिर की तस्वीरें, भाषण और कई वीडियो मौजूद थे। बता दे कि नाइक के भारत नहीं लौटने की सूरत में उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया जाएगा। साथ ही इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया जाएगा। रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद सऊदी अरब की अथॉरिटीज को नाइक को भारत के सुपुर्द करना होगा। सूत्रों की माने तो नाइक अभी सऊदी अरब में ही छिपे हुए हैं।
पिछले हफ्ते में शनिवार को एनआईए ने मुंबई स्थित नाइक के दस ठिकानों पर छापा मार कर वहां मिले सभी कागज़ात सील कर दिए थे। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गत सप्ताह नाइक के एनजीओ आईआरएफ पर पांच वर्ष के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। गौरतलब है कि नाइक और आईआरएफ दुष्प्रचार, सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने और बढ़ावा देने, समुदायों के बीच द्वेष बढ़ाने तथा आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के संदेह में जांच के दायरे में हैं। बांग्लादेश में हुए आतंकवादी हमले से जुड़े आतंकवादियों के नाइक के भाषण से प्रेरित होने की बातें सामने आने के बाद से ही वह रडार पर है।