बाहों के इशारे
अगर पार्टनर आपको आलिंगन करने की बजाए बांहों को अपने शरीर के करीब रख ले तो यह इस बात का संकेत है कि उसके मन में कुछ चल रहा है। अगर महिलाओं का हाथ उनके सिर पर, आपके सिर पर या आपके चेस्ट पर है तो ये भी इस बात का संकेत है कि वो आपके साथ कंफ़र्टेबल महसूस कर रही है और खुद को रोकना नहीं चाहती।
अगर आपके साथ अकेले रहना पसंद करे
अगर आपकी पार्टनर अपनी दोस्तों से अलग आपके साथ आपके घर पर या बेडरूम में ज्यादा समय बिताना चाहती है तो इसका मतलब है वह आपसे अंतरंग होना चाहती है। ऐसे मौकों पर उसे निराश न करें।