राज करें शेयर
अगर आप अपनी दोस्त को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो उन्हें यह महसूस कराना जरूरी है कि वे आपके लिए कितनी खास हैं। और इसके लिए आप उन्हें अपने कुछ ऐसे राज या सिक्रेट्स बताएं, जो आपने किसी को न बताएं हों. ऐसा करने से वे खुद को आपकी लाइफ में बहुत ही स्पेशल फील करने लगेंगी।
उनसे कुछ करने को कहें
क्या आप अपनी दोस्त का हर काम करने के लिए उपलब्ध रहते हैं… यह आदत ठीक तो है, लेकिन इसी आदत को जरा सा और बढ़ाने की जरूरत है. कभी-कभी उनसे अपने काम भी कराएं। ऐसा करने से उनको बराबरी का अहसास होगा और वे खुद को रिश्ते में सम्मान पाता हुए देख अच्छा महसूस करेंगी। उन्हें कभी यह महसूस न कराएं कि क्यूंकि वे लड़की हैं, इसलिए आप उनसे कोई काम नहीं कराते या उन्हें कमजोर या कमतर मानते हैं।
स्पर्श का मीठा एहसास
दोस्त, कब तक दोस्ती की सीमाओं में बंधे रहोगे। अगर दोस्ती को नया नाम देना है, तो कुछ सीमाओं को धीरे-धीरे तोड़ना ही होगा। धीरे-धीरे उनको स्पर्श करना शुरू करें। छूने का मतलब यह कतई नहीं है कि आप अचानक से उन्हें किस कर बैठें या कोई ऐसी हरकत जो आपकी दोस्ती को ही खत्म कर दे। इसे धीरे-धीरे शुरू करें। जैसे कभी रोड़ पार करते हुए उनका हाथ पकड़ें, तो कभी भीड़ में उन्हें बचाने के लिए उन्हें हल्के से कंधे को पकड़ लें…