सेक्स को लेकर खुलापन अब आम हो गया है। इंडिया टुडे के सेक्स सर्वे में पता चला कि हर साल लोगों ने सेक्स को लेकर तरह-तरह की बातें की हैं। इंडिया टुडे पिछले 15 साल से सेक्स को लेकर सर्वे करा रहा है। हर साल के सर्वे में सेक्स से जुड़ी औरत और मर्द की अलग-अलग राय जानने की कोशिश की जाती है। इस बार भी इंडिया टुड़े मैग्जीन ने इस सर्वे में औरत और मर्दों की ख्वाहिशों का सच जानने की कोशिश की। चलिए आपको भी बताते हैं कि पिछले 12 साल में कितनी बदली भारतीयों की सेक्स लाइफ।
सेक्स अब लोगों के जीवन मे दबाने-छिपाने की बात नहीं रही। न बेवफाई कोई खास बेचैन करने वाली बात रही। और रिश्तों का टूटना तो सुखद आजादी का एहसास बन गया। लब्बोलुबाब यह कि सेक्स को लेकर खुलापन अब आम हो गया है। इंडिया टुडे के सेक्स सर्वे में पता चला कि कैसे पिछले 12 साल के दौरान लोगों ने सेक्स को लेकर तरह-तरह की बातें की हैं।
2007 में जहां महिलाओं ने माना कि जीवन साथी ने जबरन सेक्स के लिए मजबूर किया तो वहीं 2016 में लोगों ने बताया कि उन्हें अधीनता और कामोत्तेजक भूमिकाएं पसंद है। शहरों में भी सेक्स को लेकर नई-नई बातें सामने आई हैं जो चौंकाने वाली है, आइए जानते हैं…
मर्दों और औरतों ने सेक्स लाइफ को लेकर क्या खुलासे किए – अगले स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर