नई दिल्ली :संभव है कि जल्द ही आने वाले समय में 16 साल की उम्र के बाद ही आपको स्कूटी या फिर गियरलेस स्कूटर्स चलाने का लाइसेंस मिलने लगेगा। फिलहाल हल्के वाहनों को चलाने के लिए 18 साल की उम्र अनिवार्य है। दरअसल, मंत्रियों के एक समूह ने सदन में यह प्रस्ताव रखा है कि गियरलेस स्कूटर्स चलाने के लिए अनिवार्य उम्र सीमा को 2 साल कम कर दिया जाए।
रोड ट्रांसपोर्ट और हाईवेज मिनिस्ट्री के राज्य मंत्री पी. राधाकृष्णन ने इस बात की पुष्टि की कि यह प्रस्ताव रखा गया है कि 100 सीसी से कम वाले गियरलेस स्कूटर्स के लिए लाइसेंस 16 साल की उम्र के बाद से ही जारी किए जाएं। सरकार की योजना है कि इन वाहनों में गति नियंत्रण का फंक्शन भी रखा जाए, जिससे कि इनकी अधिकतम गति 80 किमी./घंटा ही हो।
फिलहाल, सिर्फ टीवीएस स्कूटी पेप+ और स्ट्रीक के मॉडल्स में ही इस नियम का पालन किया गया है। इनमें 87.8cc का सिंगल सिलेंडर इंजन ही लगाया गया है। भारत में यह प्रस्ताव अब चर्चा में है, लेकिन बाहर के कई देशों में ड्राइवेंग लाइसेंस के लिए वैध उम्र 16 साल ही है।