Use your ← → (arrow) keys to browse
यूके सेप्सिस ट्रस्ट ने सेप्सिस के छह लक्षण बताए हैं।शरीर में तेज कंपकपाहट या मांसपेशियों में दर्द, दिन भर पेशाब का ना आना, सांस लेने में अत्यधिक कठिनाई, त्वचा का बेजान पड़ जाना।बच्चों में इसके लक्षण हैं, शरीर का पीला पड़ जाना, बेजान दिखना, बहुत सुस्ती, जागने में मुश्किल, शरीर का ठंडा पड़ जाना, तेज सांसें, शरीर का अकड़ जाना।हालांकि पैट्रिक कहते हैं कि सेप्सिस की कोई खास पहचान नहीं होती।
Use your ← → (arrow) keys to browse