चोकोबार आइसक्रीम में निकला मरा हुआ मेंढ़क

0

हुगली चंदननगर थाना क्षेत्र के धारापाड़ा इलाके में चोकोबार आइसक्रीम खाते समय आईसक्रीम में मरे हुए मेंढ़क के पाए जाने व उस आइसक्रीम का सेवन कर 8 साल की एक बच्ची के मुहं से खून निकलने लगा जिसे देखकर परिजन घबरा गए। मारे हताशा के परिजनों ने आनन फानन में बच्ची को अस्पताल पहुँचाया। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित लड़की का नाम सुरंजना सिंह है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की शाम जब उसकी बेटी रुपाली आइसक्रीम कंपनी के मोबाईल गाडी से एक चोकोबार आइसक्रीम खरीद कर खा रही थी. हठात उसके जीभ में किसी चीज के चूभने की अनुभूति हुई. लड़की ने फौरन इस घटना से अपनी मां को अवगत कराया लेकिन इस विषाक्त आइसक्रीम का सेवन कर उसकी लड़की बीमार पड़ गई और उसे इलाज के लिए चन्दनगर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही आइसक्रीम कंपनी के अधिकारियों के तरफ से इस मामले में किसी भी प्रकार के बातचीत करने इनकार कर दिया l

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल के पूर्व प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को मिली जमानत