नवरात्र स्पेशल: क्या है नौ देवियों का महत्व और कैसे करें इनकी पूजा? पढ़िए- व्रत के जायकेदार व्यंजन

0
4 of 12
Use your ← → (arrow) keys to browse

3 चन्द्रघंटा

 

प्राय:, हम अपने मन से ही उलझते रहते हैं – सभी नकारात्मक विचार हमारे मन में आते हैं, ईर्ष्या आती है, घृणा आती है और आप उनसे छुटकारा पाने के लिये और अपने मन को साफ़ करने के लिये संघर्ष करते हैं| मैं कहता हूँ कि ऐसा नहीं होने वाला| आप अपने मन से छुटकारा नहीं पा सकते| आप कहीं भी भाग जायें, चाहे हिमालय पर ही क्यों न भाग जायें, आपका मन आपके साथ ही भागेगा| यह आपकी छाया के समान है|हाँ, प्राणायाम, सुदर्शन क्रिया बहुत सहायक हो सकते हैं; पर फिर भी मन सामने आ ही जाता है| मन को घंटे की ध्वनि के समान स्वीकार करें – घंटे की ध्वनि एक होती है, यह कई नहीं हो सकती, यह केवल एक ही ध्वनि उत्पन्न कर सकता है – सभी छायाओं के बीच मन में एक ही ध्वनि ! सारी अस्तव्यस्तता दैवीय शक्ति का उद्भव करती है – वो है चन्द्रघंटा अर्थात् चन्द्र और घंटा|

इसे भी पढ़िए :  आए नवरात्रे माता के... PM मोदी और CM योगी ने भी रखा 9 दिन का उपवास, मंदिरों में गूंजे मैया के जयकारे
4 of 12
Use your ← → (arrow) keys to browse