अब दो पुरुष भी मिलकर कर सकेगें बच्चे पैदा! जानिए कैसे

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

कई सालो से वैज्ञानिकों कर रहे थे खोज

इस शोध के पीछे शोधकर्ताओं का मुख्य मकसद निषेचन की वास्तविक प्रक्रिया को समझना था क्योंकि जब कोई अंडा किसी शुक्राणु के साथ फ़र्टिलाइज़ेशन होता है तो वाकई में क्या होता है, ये अभी तक रहस्य बना हुआ है। इसे ऐसे समझा जा सकता है कि कोई अंडाणु किसी शुक्राणु के डीएनए को उसके रासायनिक संरचनाओं समेत अपने में समाहित कर लेता और उसे एक नया रूप दे देता है।

इसे भी पढ़िए :  एक साथ 2018 में करवाए जा सकते हैं लोकसभा और विधानसभा के चुनाव !

2manswss
इस वजह से शुक्राणु एक भ्रूण में तब्दील हो जाता है लेकिन यह ‘रूप परिवर्तन’ कैसे होता है, यह बहुत स्पष्ट नहीं है। बच्चा पैदा करने की प्रक्रिया में अंडाणु की भूमिका ख़त्म हो जाने से सामाजिक रिश्तों पर कई तरह के प्रभाव पड़ेंगे। डॉक्टर टोनी पेरी कहते हैं कि भविष्य में इस बात की संभावना प्रबल होगी कि शरीर की किसी भी आम कोशिका से शुक्राणु का मिलन करवा कर भ्रूण बनाया जा सकेगा।

इसे भी पढ़िए :  क्या आप भी डिप्रेशन में हैं? इस ऑनलाइन टेस्ट से खुद को जांचे

अगर इसको दूसरे शब्दों में समझे तो दो पुरुष मिलकर बच्चा पैदा कर पाएंगे। इनमें से एक अपना शुक्राणु तो दूसरा अपने शरीर की कोई भी कोशिका देकर यह कर पाएगा। या फिर एक ही मर्द अपने शुक्राणु और अपने शरीर की किसी कोशिका की मदद से बच्चा पैदा करेगा जो कि क्लोन तो नहीं लेकिन किसी गैर-समान गुणों वाले जुड़वा बच्चों की तरह होगा।

इसे भी पढ़िए :  जन्माष्टमी पर ऐसे करें कान्हा जी की पूजा, जरूर होगा लाभ
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse