अखिलेश पर जमकर बरसे मुलायम, कहा- 2014 में सब बातें मानी थी, किसने किया शर्मिंदा?

0
मुलायम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

मुलायम सिंह यादव के हस्तक्षेप के बाद यूपी में चल रही चाचा-भतीजे की लड़ाई का अंत होता दिख रहा है। पर ऐसा है नहीं। मुलायम ने जिस तल्ख अंदाज में अखिलेश को लगभग ‘डांट’ पिलाई है, उसके संदेश कुछ भी हो सकते हैं। एसपी सुप्रीमो ने यहां तक कह डाला कि 2014 में अखिलेश की सारी बातें मानी गईं और पार्टी को 5 सीटें मिलीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सवाल किया, ‘किसने किया शर्मिंदा? मैंने या उन्होंने (अखिलेश)?’

इसे भी पढ़िए :  ममता बनर्जी ने अखिलेश को दी बधाई, कहा- वो 'साइकिल' चुनाव चिह्न के असली हकदार थे

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मुलायम सिंह ने कार्यकर्ता सम्मेलन में स्पष्ट कर दिया कि शिवपाल की हनक कम नहीं होगी। अखिलेश के समर्थन में लखनऊ में उनके आवास पर युवा कार्यकर्ताओं की नारेबाजी ने मुलायम को कुछ ज्यादा ही व्यथित कर दिया था। इसका असर मुलायम के तेवर पर भी पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  सीबीआई ने मारा बैंक में छापा, 266 करोड़ रुपये बरामद

रिपोर्ट के मुताबिक एसपी सुप्रीमो ने कहा, ‘अगर वह (अखिलेश) मेरे बेटे नहीं होते तो उन्हें कोई स्वीकार नहीं करता। मैंने और शिवपाल ने जब समाजवादी पार्टी बनाई तब अखिलेश स्कूल में थे।’ बिफरे मुलायम ने आगे कहा कि कोई भी अपनी मनमर्जी नहीं कर सकता। मुलायम की नाराजगी इस बात को लेकर थी कि कोई समस्या थी तो उनके सामने आनी थी। उन्होंने सवाल किया, ‘अखिलेश ने शिवपाल के पोर्टफोलियो क्यों लिए?’

इसे भी पढ़िए :  मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता ने अखिलेश यादव के बारे में दिया बड़ा बयान, खोले परिवार के कई चौंकाने वाले राज
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse