OLX पर एड देना है – एक बार फिर सोच लें

0

राजनंदगांव। अगर आप भी ओएलएक्स जैसी साइट पर जाकर अपनी गाड़ी बेचना चाह रहे हैं तो संभल जाइए, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में ओएलएक्स पर क्रूज कार का विज्ञापन देख उसे खरीदने आया एक युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर ही फरार हो गया। हालांकि युवक जाते जाते अपनी क्रेटा गाड़ी छोड़ गया। सबसे खास बात ये की युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने शेवरलेट कंपनी की जिस क्रूज कार को लेकर फरार हुआ है उसकी कीमत युवक द्वारा छोड़ी गयी हुंडई क्रेटा कार से आधी ही है, जिसके चलते अब पुलिस भी असमंजस में है कि आखिर युवक ने ऐसा क्यों किया?

इसे भी पढ़िए :  आपके घरों में जमा है 78,300 करोड़ रुपये का कबाड़, OLX का बड़ा खुलासा