चायवाला संकीर्णता, वेश्यावृत्ति, तलाक और परिवारों को बर्बाद होने से बचाने के लिए बहुविवाह को अच्छा मानते हैं। वह बहुविवाह की आलोचना को यह कहकर खारिज कर देते हैं कि यह अनैतिक संबंधों और वन नाइट स्टैंड से बेहतर है। उन्होंने बताया, ‘मैं कहता हूं कि दो या तीन शादी करो, लेकिन अपनी पत्नियों के प्रति वफादार रहो।’
तस्वीरों में देखिए- अगर भारत-पाक के बीच परमाणु युद्ध होगा तो कितना नुकसान होगा
इस साइट पर प्रोफाइल बनाने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है। लेकिन, प्रोफाइल फोटो ब्राउज करने के लिए मेंबरशिप लेनी पड़ेगी जिसकी एक महीने की फीस 20 डॉलर यानी 1,340 रुपये या तीन महीने की फीस 45 डॉलर या 3,016 रुपये है।
इसे भी पढ़िए-मोदी का ये फैसला पाक को बर्बाद कर देगा
SecondWife.com पर तीन चौथाई यूजर्स पुरुष है लेकिन Polygamy .com पर ज्यादातर महिलाओं ने अपनी प्रोफाइल पोस्ट की है। उनका अनुमान है कि ज्यादातर महिलाएं फुलटाइम हज्बंड नहीं चाहती हैं या पहले से विवाहित पुरुष को वे प्लस पॉइंट मानती हैं। उन्होंने कहा, ‘हो सकता है महिलाएं यह सोचती हों कि एक आदमी जो पहले से एक पत्नी का ध्यान रख रहा है, शायद वह उसका भी बहुत अच्छे से ध्यान रखेगा।’
इसे भी पढ़िए-तो गुपचुप तरीके से युद्ध की तैयारी कर रहे हैं मोदी ?