पत्नी के अलावा बाहरवाली भी चाहिए? जाइये इस वेबसाइट पर

0
पत्नी के अलावा
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्या आपकी शादी हो चुकी है? क्या आपको पत्नी के अलावा एक बाहरवाली भी चाहिए? अगर आपका जवाब हां में हैं तो फिर ये खबर आपके लिए है. पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश उद्यमी 33 वर्षीय आजाद चायवाला ने एक से ज्यादा शादी करने वाले लोगों के लिए मैचमेकिंग साइट बनाई है। बहुविवाह के इच्छुक लोगों के लिए यह अपने प्रकार की अलग वेबसाइट है। उन्होंने खासतौर पर मुस्लिमों को ध्यान में साल 2014 में SecondWife.com और इसके बाद Polygamy .com बनाई है।
वीडियो में देखिए-डंडे से पीट कर बुलवाया भारत माता की जय देखिए वीडियो
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चायवाला ने बताया कि अब इन वेबसाइट्स के हजारों सदस्य बन चुके हैं। हालांकि ब्रिटेन और अमेरिका में दो शादी करना अपराध है लेकिन ज्यादातर रजिस्टर्ड यूजर्स इन देशों के ही हैं। लेकिन भारत, पाकिस्तान या एशिया और अफ्रीका के अन्य देशों के कुछ लोग भी इसमें लॉग इन करते हैं, जहां दो शादी करने को कानूनी हैसियत हासिल है। हालांकि उनको यह पता नहीं है कि उनकी साइटों की मदद से कितने बहुविवाह हुए हैं, लेकिन चायवाला ने बताया कि उनको 100 से ज्यादा पत्र प्राप्त हुए हैं, जिनमें लोगों ने बहुविवाह में मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया है।
वीडियो में देखिए- पानी में हाथ डालते ही देखिए इस आदमी के साथ क्या हुआ
अगले पेज पर पढ़िए- चायवाला ने क्या सोचकर बनाई ये साइट

इसे भी पढ़िए :  सेक्स के दौरान पहली बार लड़कियों को लगाता इस बात का डर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse