धर्म:-शादीशुदा के दाढ़ी रखने से कमजोर होता है शुक्र-जरूर पढ़ें

0

आपने देखा होगा आजकल के युवक क्लीन शेवन ना होकर दाढ़ी रखना ज्यादा पसंद करते हैं।दाढ़ी रखने का फैशन आजकल जोरो पर है।बॉलीवुड/हॉलीवुड के एक्टर हो, या क्रिकेट प्लेयर, सभी आजकल दाढ़ी रखने लगे हैं।लेकिन वे लोग जो दाढ़ी रखना अपनी प्राथमिकता बना चुके हैं उन्हें ये बात समझ लेनी चाहिए कि दाढ़ी रखना केवल तभी तक उचित है जब तक कि आप अविवाहित हैं।क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विवाहित पुरुष अगर दाढ़ी रखते हैं तो वे स्वयं ही अपने दांपत्य जीवन में खलल पैदा करते हैं।

इसे भी पढ़िए :  नपुंसकता की सच्चाई आई सामने तो पत्नि ने कराई FIR दर्ज, मांगा तलाक समेत शादी का पूरा खर्च

ज्योतिषशास्त्र के अंतर्गत शुक्र ग्रह को स्त्री कामुकता, काम वासना और भोग-विलास के लिए उत्तरदायी माना गया है।कालपुरुष सिद्धांत के अनुसार शुक्र ग्रह का व्यक्ति के दांपत्य जीवन के लिए उत्तरदायी सप्तम भाव और दूसरे भाव यानि धन भाव का प्रतिनिधित्व करता है।कुंडली का सातवां भाव जीवनसाथी की सेहत, दांपत्य सुख और बिजनेस संबंधी आपसी सांझेदारी को दर्शाता है, इसके अलावा स्त्री-पुरुष के जननांगों के विषय में भी बताता है।शुक्र ग्रह से व्यक्ति का आकर्षण, मुख-मंडल का तेज आदि डील होता है, स्त्रियों का सौंदर्य और पुरुषों की भद्रता भी शुक्र ग्रह के प्रभाव से ही संभव है।

इसे भी पढ़िए :  भारत में 20 करोड़ लोग हाई ब्लड प्रेशर के शिकार

रावण संहिता और लाल किताब के अनुसार शरीर पर अनचाहे बालों का बढ़ना शुक्र ग्रह को नीचा करता है। इसी में शामिल है पुरुषों के चेहरे पर बढ़ने वाले दाढ़ी के बाल।ज्योतिषविदों के अनुसार चेहरे पर दाढ़ी का बढ़ना शुक्र ग्रह को कमजोर करता है, जो वैवाहिक जीवन के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है।

शुक्र ग्रह का कमजोर होना या तो व्यक्ति को कामवासना से विरक्त कर देता है या फिर अत्यंत कामुक बना देता है। ऐसे ही जननांगों पर अनचाहे बालों का उगना शुक्र ग्रह को कमजोर करता है।इसीलिए दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए बहुत जरूरी है कि व्यक्ति अपने शरीर के अनचाहे बालों को समय-समय पर हटाता रहे। इससे दांपत्य जीवन भी सुखमय रहेगा और जीवनसाथी का आपके प्रति लगाव भी कम नहीं होगा। दाढ़ी बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ दिनों की बात करें तो इसके लिए उपयुक्त दिन शुक्रवार, सोमवार और बुधवार है।

इसे भी पढ़िए :  आप भी इस ऐप के जरिए PM मोदी को सीधे दे सकते हैं जन्मदिन की बधाई