जब रैना के छक्के से स्टेडियम में मच गया हड़कंप, देखे वीडियो

0

बेंगलुरु में खेले गए तीसरे टी-20 मैच को जीतकर भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत के बेहतरीन प्रदर्शन ने सबके चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी। चाहे वो भारतीय बल्लेबाज हो या फिर तेज गेंदबाज हो सबका प्रदर्शन बहुत बेहतरीन रहा। हालांकि, 7 साल बाद टी-20 इंटरनैशनल में हाफ सेंचुरी लगाने वाले सुरेश रैना ने कई सिक्स मारे लेकिन उनके एक सिक्स ने मैच देख रहे एक बच्चे को अस्पताल पहुंचा दिया। जिसमें उसके जांघ पर चोट लगी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बच्चे को मामूली चोट लगी थी और इलाज के बाद उसे जल्द ही डिस्चार्ज भी कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय क्रिकेट कोच के लिए वीरेंद्र सहवाग का नाम सबसे आगे

रैना के सिक्सर से घायल होने वाले बच्चे का नाम सतीश है। जांघ पर गेंद लगने के बाद सतीश को स्टेडियम के मेडिकल सेंटर ले जाया गया। चोट मामूली थी इस वजह से उसे जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया गया। सतीश को मैच देखने की कुछ ऐसी ललक थी कि इलाज के बाद वह फिर से दर्शक दीर्घा में पहुंचा और मैच का लुत्फ लिया।

इसे भी पढ़िए :  विराट कोहली ने कहा, "मैं हमेशा दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर बनना चाहता था"

बता दें कि बुधवार को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 में भारत ने इंग्लैंड को 75 रनों से मात देकर सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया। मैच में जहां सुरेश रैना ने 7 साल बाद टी-20 में अर्धशतक बनाया, वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने तो अपने करियर का पहला टी-20 अर्धशतक बनाया। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 202 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड के बल्लेबाज यजुवेंद्र चहल की गेंदबाजी से सामने घुटने टेक दिए। इंग्लैंड की पूरी टीम 127 रनों पर सिमट गई। भारत की तरफ से यजुवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए।

इसे भी पढ़िए :  कभी था भारतीय क्रिकेट टीम का स्टार, आज खेतों में भैंस चराने को है मजबूर